India Ground Report

Ghaziabad / Bulandshahr : पति-पत्नी के शव गाजियाबाद में मिले, पुलिस छानबीन में जुटी

गाजियाबाद/ बुलंदशहर : गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थानाक्षेत्र में गंग नहर के समीप जंगल में पुलिस ने शनिवार सुबह एक दंपति का शव बरामद किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दंपति की पहचान बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाना इलाके के तिबड़ा गांव निवासी रणपाल सिंह (40) और उसकी पत्नी रेखा सिंह (38) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रणपाल गाजियाबाद के वैशाली में रहते थे।

पुलिस के अनुसार पति-पत्नी होली मनाने के लिए अपने पैतृक गांव गये थे और आठ मार्च को ही अपने गांव से गाजियाबाद के लिए निकले लेकिन पहुंचे नहीं। पुलिस के अनुसार जब वे गाजियाबाद नहीं पहुंचे तो रणपाल के भाई रतिपाल सिंह ने बीबी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।

गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया कि महिला रेखा का शव जमीन पर पड़ा था जबकि रणपाल का शव रस्सी के सहारे पेड़ पर लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गए हैं और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। कुमार ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रणपाल सिंह के रिश्तेदार सोनू ने बताया कि रणपाल उसके ताऊ का बेटा था और होली पर घर आया था। सोनू ने बताया कि रणपाल होली खेलने के बाद घर आकर लेट गए और थोड़ी देर बाद उठे तो ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकल गये।

पुलिस के अनुसार रणपाल सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्‍ली में नौकरी कर रहे थे। सोनू ने बताया कि टोल पर लगे कैमरे की फुटेज में देखा था तो वह बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन इसके बाद कुछ पता नहीं चला और दोनों के फोन बंद हो गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद शनिवार को उनके शव बरामद होने की सूचना मिली।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रणपाल सिंह बीबी नगर थाना क्षेत्र के मूल निवासी हैं और गाजियाबाद के वैशाली में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बीबीनगर में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version