India Ground Report

Ghaziabad : युवती का यौन शोषण कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

आरोपित ने खुद को पत्रकार बताया
गाजियाबाद:(Ghaziabad)
फेसबुक पर दोस्ती कर युवती का धर्म परिवर्तन और उसका यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित खुद का पत्रकार बता रहा है।

एसीपी नगर निमिष पाटिल ने रविवार को बताया कि पुलिस ने नामजद आरोपित मीरजापुर निवासी खालिद को शनिवार की देर रात को रेलवे स्टेशन विजय नगर से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक युवती ने विजय नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि फेसबुक के जरिए खाालिद ने उसे हिन्दू युवक और खुद को पत्रकार बताकर दोस्ती की थी। आरोप है कि युवक ने उसके साथ यौन शोषण किया और गर्भपात भी कराया। इसके बाद फिर सही नाम बताकर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिये निजामुद्दीन मस्जिद ले गया और वहां उसका धर्म परिवर्तन कराया।

एसीपी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस की ओर से की जा रही है।

Exit mobile version