India Ground Report

Gaurela-Pendra-Marwahi : मतदान केंद्र में शराब पीकर कार्य करने पर कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-3 कर्मी न‍िलंब‍ित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : (Gaurela-Pendra-Marwahi)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान नेवसा के कछापारा स्थित माध्यमिक शाला भवन में बने मतदान केंद्र में शराब पीकर कार्य करने और निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने प्रशासन ने सहायक ग्रेड-3 प्रशांत कुमार विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सेक्टर अधिकारी मनीष कुमार ने साेमवार काे कलेक्टर को दिए अपने प्रतिवेदन में बताया कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत मतदान अधिकारी क्रमांक-2 प्रशांत कुमार विश्वकर्मा मतदान केंद्र क्रमांक 55 (माध्यमिक शाला भवन, कछापारा, नेवसा, विकासखंड गौरेला) में आज अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दौरान शराब के नशे में पाए गए। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी के प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशांत कुमार विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन और निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश के तहत प्रशांत कुमार विश्वकर्मा का मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड गौरेला नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version