India Ground Report

Gandhinagar: राज्य के 5 वर्ष तक के 83.72 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

गांधीनगर:(Gandhinagar) मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने ‘बाल लकवा निर्मूलन अभियान 2024’ के अंतर्गत रविवार को गांधीनगर से राज्यव्यापी पल्स पोलियो रोधी टीकाकरण का प्रारंभ कराया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु समूह के 83 लाख 72 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो टीके की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 1 लाख 33 हजार 956 स्वास्थ्य कर्मचारी राज्य के 33,489 पोलियो बूथों से बच्चों को पोलिया टीके की खुराक पिलाने के कार्य में जुड़ेंगे।

समग्र राज्य में 23 जून, रविवार को पोलियो रविवार के रूप में मनाते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। 24 व 25 जून को स्वास्थ्य कर्मचारी घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो टीके की खुराक पिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में मंत्री निवास परिसर स्थित कम्युनिटी सेंटर में बच्चों को पोलियो टीके की बूंदें पिला कर इस अभियान का सांकेतिक शुभारंभ कराया। इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव धनंजय द्विवेदी, बच्चों के माता-पिता एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version