India Ground Report

स्वतंत्रता दिवस

https://www.indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2021/08/kavita-kavi-trimmed.mp3

हरिवंशराय बच्चन

आज से आजाद अपना देश फिर से!

ध्यान बापू का प्रथम मैंने किया है,
क्योंकि मुर्दों में उन्होंने भर दिया है
नव्य जीवन का नया उन्मेष फिर से!
आज से आजाद अपना देश फिर से!

दासता की रात में जो खो गये थे,
भूल अपना पंथ, अपने को गये थे,
वे लगे पहचानने निज वेश फिर से!
आज से आजाद अपना देश फिर से!

स्वप्न जो लेकर चले उतरा अधूरा,
एक दिन होगा, मुझे विश्वास, पूरा,
शेष से मिल जाएगा अवशेष फिर से!
आज से आजाद अपना देश फिर से!

देश तो क्या, एक दुनिया चाहते हम,
आज बँट-बँट कर मनुज की जाति निर्मम,
विश्व हमसे ले नया संदेश फिर से!
आज से आजाद अपना देश फिर से!

कवि परिचय :

हिन्दी के सर्वाधिक लोकप्रिय कवियों में शामिल हरिवंशराय बच्चन की कविताएं ज्यादातर साहित्य प्रेमियों को कंठस्थ रहती हैं। उनकी कृतियां हैं-मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, मिलन यामिनी, प्रणय पत्रिका, निशा निमन्त्रण, दो चट्टानें।

Exit mobile version