India Ground Report

Forbesganj/Araria : 17 फ़रवरी को मिलेगा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को स्टडी किट

फारबिसगंज/अररिया : (Forbesganj/Araria)जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन अररिया के प्रागंण में नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम स्कीम अंतर्गत युवाओं एवं युवतियों को प्रतियोगी परीक्षा 2025 की तैयारी कराने हेतु योग्य लाभार्थियों स्टडी किट 17 फ़रवरी 2025 को दिया जायेगा ।

अररिया जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नही कर पाते। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वे सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

Exit mobile version