फारबिसगंज/अररिया : (Forbesganj/Araria) अररिया जिला पदाधिकारी -सह- अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अनिल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस रद्द/निलंबन, हेलमेट चेकिंग, हिट रन से संबंधित सड़क दुर्घटना में मुआवजा की स्थिति, नन हिट रन से संबंधित सड़क दुर्घटना में मुआवजा की स्थिति, तेज गति से वाहन चलाना, बस स्टॉप का निर्माण, अररिया में ब्लैक-स्पॉट की सूची की गहन समीक्षा की गई।जिलाधिकारी द्वारा जिले में सभी थाना, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग को हेलमेट चेकिंग हेतु नियमित रूप से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि जिले के अंदर सभी अवैध कट को चिन्हित किया गया है। इस क्रम में संबंधित विभाग को इन सभी अवैध कटों को बंद करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश किया गया, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी हो सके। ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां अंडर पास के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया।