India Ground Report

Forbesganj/Araria : मैट्रिक की परीक्षा में चौथे दिन 586 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

फारबिसगंज/अररिया : (Forbesganj/Araria)बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के चौथे दिनप्रथम पाली में 273 और दूसरी पाली में 313 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलान्तर्गत 43 केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराए जाने का दावा जिला प्रशासन ने की है। प्रथम पाली में 14819 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 273 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 14734 उपस्थित एवं 313 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

मैट्रिक वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 17 फरवरी से प्रारम्भ होकर 25 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी। परीक्षा को लेकर अररिया जिलान्तर्गत (अररियाअनुमंडल) जिला मुख्यालय में 23 परीक्षा केन्द्र एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 20 परीक्षा केन्द्र, कुल-43 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

Exit mobile version