India Ground Report

Firozabad : धौंस जमाने के लिये किया था अवैध असलाह का प्रदर्शन, पहुंच गया जेल

फिरोजाबाद : सोशल मीडिया पर अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त को थाना लाइनपार पुलिस टीम ने गुरूवार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।

थानाध्यक्ष लाइनपार सचिन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर वाँछित अभियुक्त अमन यादव उर्फ सैल्फी पुत्र दिनेशचन्द्र निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार को मुखबिर की सूचना पर ढोलपुरा पुल के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त अमन द्वारा आस पड़ोस के लोगों पर धौंस जमाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध असलहा के साथ फोटो पोस्ट की गयी थी जिसका संज्ञान लेकर लाइनपार पुलिस टीम द्वारा तत्काल उसपर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आज उसकी गिरफ्तारी की गई है।

Exit mobile version