फतेहपुर: (Fatehpur) बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में लव जिहाद की शिकार युवती की कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सदर कोतवाली के ज्वालागंज निवासी सिकंदर सोनू बनकर करीब तीन वर्षों से युवती के संपर्क में था। 22 जून को बिंदकी कोतवाली के ग्राम फरीदपुर स्थित एक मैरिज लान से कुछ दूरी पर युवती की अचेत अवस्था मिली। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवती के पिता की ओर से दी तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर खून से सना पत्थर पुलिस ने बरामद कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म करने व हत्या करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।