India Ground Report

Fatehabad: चारा काटने की मशीन में करंट आने से महिला की मौत

फतेहाबाद:(Fatehabad) जिले के भूना खंड के गांव नाढोडी (Nadhodi village of Bhuna section of the district) में शुक्रवार रात को चारा काटने की मशीन में आए करंट की चपेट से आने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उसके मात्र दो मिनट बाद ही अंधड़ आने से बिजली कट हो गई। यदि 2 मिनट पहले ही अंधड़ के चलते बिजली कट हो जाती तो महिला की जान बच जाती।

जानकारी के अनुसार सुभाष चन्द्र का परिवार गांव नाढोडी में जांडली खुर्द रोड पर खेतों में बनी ढाणी में रहता है। सुभाष चन्द्र की 32 वर्षीय पत्नी किरण शुक्रवार रात को पशुओं के लिए हरा चारा काटने की मशीन पर चारा काट रही थी। इसी दौरान मशीन में करंट आ गया। जैसे ही किरण ने मशीन को हाथ लगाया तो उसे बिजली का जोरदार करंट लगा। महिला की चीख पुकार सुनकर पास के ही खेत में कार्य कर रहा किरण का देवर विनोद मौके पर पहुंचा और आनन फानन में चारा मशीन का बिजली का तार काटकर अपनी भाभी को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक किरण बुरी तरह झुलस चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version