फतेहाबाद:(Fatehabad ) शहर के मॉडल टाऊन निवासी एक महिला डॉक्टर को इंस्टाग्राम पर विदेशी युवक से दोस्ती महंगी पड़ गई। गिफ्ट देने के नाम पर महिला डॉक्टर से 5 लाख 75 हजार रुपये की ठगी होने का मामला सामने गई। साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने पीडि़त डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हिसार रोड भूना निवासी हीना मेहता ने बताया कि वह पुराना बस स्टैण्ड, फतेहाबाद स्थित एक अस्पताल में स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। उसने इंस्टाग्राम पर आई एक फ्रैंड रिक्वेस्ट को एसेप्ट कर लिया था। उस लड़के ने अपने को यूके निवासी नाम विलियम्स एंथनी बताया। दोनों में दोस्ती होने पर व्हाटसएप नंबर भी शेयर किए।
महिला के अनुसार 29 मई 2023 को विलियम्स ने उसे गिफ्ट देने बारे बताया और उसका एड्रैस लिया। उसने उसे गोल्ड ज्वैलरी व 50 हजार पाऊंड कैश भेजने की बात बताई। 1 जून को उसके पास मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोरियर ब्वॉय के नाम से एक कॉल आई और बताया कि उसका पार्सल आया है, जिसे हमने स्कैन किया तो उसमें गोल्ड ज्वैलरी व करंसी है। इसके लिए उसे टैक्स देना पड़ेगा। फोन करने वाले ने टैक्स के नाम पर 75 हजार रुपये मांगे तो उसने यह राशि ट्रांसफर कर दी। फिर उसने कस्टम ड्यूटी के नाम पर डेढ़ लाख, करंसी डेकलरेशन चार्ज के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये मांगे। इस पर उसने यह पैसे भी ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कोई पार्सल नहीं आया। इसके बाद जब उसने व्हाट्सएप पर अपने उस दोस्त से बात की तो उसने कहा कि उसे ढूंढने की कोशिश मत करना और इसके बाद उसने उसका व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर ब्लाक कर दिया। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कुल 5 लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है। उसने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। अब इस मामले में फतेहाबाद पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर रही है।