India Ground Report

Faridkot : ट्रक से टकराकर बस नाले में गिरी, पांच की मौत व 21 घायल

फरीदकोट से अमृतसर से जा रही थी बसदाे घायलाें काे अमृतसर किया गया रेफर
चंडीगढ़ : (Chandigarh)
पंजाब के फरीदकोट जिले में ट्रक से टकराने के बाद एक बस बरसाती नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई और 21 अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमृतसर के लिए रैफर किया गया है।अन्य घायलों का फरीदकोट में इलाज चल रहा है।

बताया गया कि मंगलवार की सुबह न्यू दीप ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस फरीदकोट से अमृतसर से जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस सवारियों से भरी थी। हलका कोहरा व स्पीड होने के कारण बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित हाेकर बस पुल की रेलिंग को तोड़ कर नाले में जा गिरी। बस के गिरते ही यात्रियाें में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किए। घटना में पांच लाेगाें की माैत हाे गई और 21 लाेग घायल हाे गए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त विनीत कुमार और एसएसपी प्रज्ञा जैन मौके पर पहुंचे।

एसएसपी प्रज्ञा जैन (SSP Pragya Jain) ने बताया कि हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है। पुल का काम अंडर कंस्ट्रक्शन था। हमारी पहली कोशिश लोगों की जान बचाने की है। इसी बीच 21 घायलों की सूची जारी कर दी गई है, जबकि मृतकों की शिनाख्त खबर लिखने तक नहीं हाे सकी थी।

Exit mobile version