India Ground Report

Faridabad: स्वीमिंग पूल में युवक की मौत मामले में संचालक गिरफ्तार

फरीदाबाद: (Faridabad) स्वीमिंग पूल में तैरते समय हन्नी सिंह की मौत के मामले में थाना पल्ला पुलिस (Palla police station) ने बुधवार को आरोपित पूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हन्नी सिंह 2 मई को गांव तिलपत के स्वीमिंग पूल में तैरने के लिए गया था। तैरते समय हन्नी की पूल में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की माता सुमित्रा कौर ने थाना पल्ला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल जसलीन कौर ने भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। थाना प्रबंधक समेर सिंह की टीम ने बुधवार को तिलपत गांव निवासी आरोपित प्रवेश कुमार (35) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पिछले करीब दो साल से स्विमिंग पूल चला रहा है। स्वीमिंग पूल के लिए उसने कोई अनुमति नहीं ले रखी है और न ही स्वीमिंग पूल पर सुरक्षा के लिए कोई उपकरण थे और न ही कोई गार्ड तैनात था। पूल पर कोई एम्बुलेंस की सुविधा है।

Exit mobile version