India Ground Report

Faridabad : गुजरात एटीएस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किए दो हैंड ग्रेनेड

फरीदाबाद : (Faridabad) गुजरात एटीएसने हरियाणा के फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में एक आतंकी संगठन से जुड़े युवक की निशानदेही पर खंडहरनुमा मकान से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। बताया गया है कि रविवार रात गुजरात एटीएस और फरीदाबाद पुलिस की गाड़ियां पाली इलाके में पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात एटीएस की टीम ने गुजरात से एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक का नाम अब्दुल रहमान (19) है। अब्दुल रहमान मिल्कीपुर फैजाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है। गुजरात एटीएस की टीम करीब चार घंटे तक पाली के खंडहरनुमा मकान में जांच करती रही। इस दौरान दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद हुए।

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि मामला संवेदनशील है दो राज्यों की पुलिस जांच कर रही है। गुजरात पुलिस युवक और बरामद सामान को साथ ले गई है।

Exit mobile version