India Ground Report

Faridabad : ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच नाबालिग बच्चों का किया रेस्क्यू

फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 5 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करके उनके जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए व उनकी देखभाल के लिए परिजनों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोममार को बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने सेक्टर 15 एरिया की झुग्गी व बीपीटीपी एरिया की झुग्गी से 5 नाबालिग बच्चे को भीख मांगते व कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया है। बच्चों की उम्र 12 वर्ष, 8 वर्ष, 9 वर्ष, वर्ष 6 व एक की उम्र 5 वर्ष है। पांचों बच्चों का नाम, पता पूछ कर सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार इनके परिजनों के हवाले किया गया। परिजनों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। परिजनों ने क्राइम ब्रांच कैट का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Exit mobile version