India Ground Report

Faridabad : लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : (Faridabad) फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तर किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रिषभ निवासी मंगोलपुरी दिल्ली, तरूण निवासी सकरपुर दिल्ली, नितेश कुमार ठाकुर निवासी बेगमपुरा दिल्ली, निधी निवासी शाहबाद डेयरी झुग्गी दिल्ली और चन्द्रकंला निवासी सैक्टर 20 झुग्गी रोहिनी नई दिल्ली के रहने वाले हैं।

साइबर पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से दिल्ली पीरागढ़ी से गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में फरीदाबाद, सेक्टर 20 निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि छह फरवरी को उसके पास एक फोन आया जिसने 3 लाख 10 हजार 750 रुपए का लोन पास करने की बात कही। ठग ने शिकायतकर्ता के फोन में मोबिक्विक ऐप डाउनलोड करवाई और कहा कि लोन के पैसे ऐप की वॉलेट में आएंगे। जिसके लिए आरोपियों ने 30 हजार 738 रुपए अपने पास डलवा।

इस प्रकार से आरोपी के साथ एक ठगी हुई। इसके संबंध में थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितेश कुमार ठाकुर कॉल सेंटर का मालिक है। अन्य सभी कॉलर का काम करते हैं। आरोपियों से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी नितेश और तरुण को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दो महिला व एक अन्य आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।

Exit mobile version