India Ground Report

Faridabad : छोटे भाई से झगड़े से नाराज नाबालिग बहन ने की आत्महत्या

फरीदाबाद : छोटे भाई द्वारा टूथब्रश का प्रयोग किए जाने से गुस्साई एक 17 वर्षीय नाबालिग बहन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नाबालिग का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। मामला बल्लभगढ़ की त्रिखा कालोनी का है।

वारदात के समय सभी परिजन पड़ोस में हो रहे कीर्तन में गए हुए थे। लडक़ी ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार लडक़ी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है, अब किसी को डांटना नहीं पड़ेगा…आई लव यू। मृतका मनीषा के दादा रामेश्वर ने बताया कि शनिवार सुबह मनीषा का छोटे भाई संजू के साथ झगड़ा हो गया था।

दरअसल, उसके छोटे भाई ने मनीषा के टूथ ब्रश से अपने दांत साफ कर लिए थे। इसी के चलते दोनों भाई बहन में झगड़ा हो गया। झगड़ा होता देख मां गीता ने मनीषा और छोटे भाई को डांट दिया, जिसके बाद मामला शांत हो गया। मृतक लडक़ी के चाचा ने बताया कि मामला शांत होने के बाद मनीषा की मां गीता व उनका पूरा परिवार पड़ोस में हो रहे कीर्तन में चला गया। जब वे कीर्तन से वापस लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और टीवी की आवाज तेज है।

जब परिजनों ने अंदर झांक कर देखा तो उन्हें मनीषा के आत्महत्या करने के बारे में पता चला तो आनन-फानन में मनीषा के परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए लेकिन तब तक मनीषा की मौत हो चुकी थी वहीं फरीदाबाद में आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मनीषा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद सिविल अस्पताल बादशाह खान भेज दिया, जहां मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version