spot_img
Homecrime newsFaridabad : नशे के इंजेक्शनों सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad : नशे के इंजेक्शनों सहित आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : (Faridabad) नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा ऊंचा गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि अपराध शाखा टीम को आरोपी कासिद को निचला मौहल्ला गांव धोज एरिया से 40 बू्रप्रिरेनोफिन के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका मामला थाना धोज में दर्ज किया गया था। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आसीफ को भी गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी अज्जी उर्फ अजीज वासी गांव शहपुर नांगली मेवात को नहूं से गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरपी नशे के इंजेक्शन बेचकर मुनाफा कमाने के लिए बेचता है। आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के मामले नहूं और फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर