India Ground Report

Etah: उप्र : सर्जरी के बाद बच्चे की मौत, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

Etah

एटा: (Etah) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज इलाके (Aliganj area of Etah district of Uttar Pradesh) में कथित रूप से इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत के मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि अलीगंज इलाके में तिलक सिंह नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर ने हरिशंकर नामक व्यक्ति के ढाई महीने के बच्चे का ऑपरेशन किया, जिसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बुधवार को बच्चे की मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद भी सिंह ने उसके परिवार को कुछ नहीं बताया और भाग गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Exit mobile version