India Ground Report

Entertainment: सत्यप्रेम की कथा” के ”पसूरी” गाने का रीमेक देखकर भड़के यूजर्स

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म ”सत्यप्रेम की कथा” में इस सुपरहिट गाने का रीमेक बनाया गया है। फिल्म का ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे जबरदस्त तरीके से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। साफ है कि लोगों को यह नया रीमेक गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

यह गाना कार्तिक और कियारा पर फिल्माया गया है, लेकिन लोगों ने इसे नापसंद किया। सोशल मीडिया पर इस गाने पर ट्रोल करने वाले ढेरों फनी मीम्स देखने को मिल रहे हैं। इस गाने को सुनने के बाद कई लोगों को फिल्म अपरिचित का डायलॉग ”इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग सजा है” याद आ जाता है।

इन मीम्स के जरिए लोगों ने बॉलीवुड की क्रिएटिविटी पर शक जताया है। इस नए गाने को अरिजीत सिंह और शाय गिल दोनों ने आवाज दी है। फिल्म ”सत्य प्रेम की कथा” इसी साल 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का नाम पहले ”सत्यनारायण की कथा” था लेकिन इसे बदलकर ”सत्यप्रेम की कथा” कर दिया गया। फिल्म में कार्तिक-कियारा के साथ गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी अहम किरदार में हैं।

Exit mobile version