India Ground Report

Entertainment: फिल्म ‘जट’ से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे सन्नी देओल

मुंबई:(Entertainment) बॉलीवुड के माचो हीरो सन्नी देओल फिल्म ‘जट’(Macho hero Sunny Deol film ‘Jatt’) से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। सन्नी देओल, साउथ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी के साथ एक एक्शन फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘जट’ होगा। पहले इसे ‘एसजीडीएम’ कहा जा रहा था, इसका मतलब सन्नी देओल गोपीचंद मलिनेनी है।इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’के भी मेकर्स हैं।

फिल्म जट को तीन महीने के अंदर रैप किया जाएगा। सन्नी फिल्म जट में मास एक्शन हीरो के अवतार में दिखेंगे। सन्नी देओल के अलावा जट में सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आएंगी।

Exit mobile version