India Ground Report

Entertainment: दर्शकों को पसंद आ रही है सारा और विक्की की फिल्म, हुई धमाकेदार ओपनिंग

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ शुक्रवार को रिलीज हुई। विक्की और सारा पिछले कुछ दिनों से फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। दोनों के फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म ”जरा हटके जरा बचके” को क्रिटिक्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है, लेकिन पहले दिन फिल्म देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा रहा। फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ रुपए है। इस तरह इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

फिल्म को दर्शकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए वीकेंड की कमाई में काफी इजाफा हो सकता है। कई ट्रेड एनालिस्ट्स की भी राय है कि इस फिल्म का नाइट शो बढ़ सकता है। ये शुरुआती आंकड़े और अनुमान हैं, लेकिन सारा और विकी की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

Exit mobile version