India Ground Report

Entertainment: सनातन धर्म विवाद में एक्टर प्रकाश राज ने यू-ट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई

एक्टर प्रकाश राज अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह ट्विटर पर कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार शेयर करते हैं। उन्होंने कहा कि एक यू-ट्यूब चैनल के जरिये भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने से उनकी जान और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में यू-ट्यूब चैनल ‘टीवी विक्रम’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु की अशोक नगर पुलिस ने प्रकाश राज की शिकायत पर यू-ट्यूब चैनल ‘टीवी विक्रम’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सनातन धर्म को लेकर प्रकाश राज की टिप्पणी के बाद इस यू-ट्यूब चैनल के विवादित वीडियो को करीब 90 हजार व्यूज मिल चुके हैं। क्या स्टालिन और प्रकाश राज को हटा दिया जाना चाहिए? हिंदुओं को क्या करना चाहिए? क्या आपका खून नहीं खौलता? इस तरह का कंटेंट उस वीडियो में है।

प्रकाश राज ने कहा कि वीडियो में उन्हें और उनके परिवार को नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने वीडियो की सामग्री को जान से मारने की धमकी देने का स्पष्ट और जानबूझकर किया गया प्रयास बताया है और चैनल मालिक और संबंधित लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। प्रकाश राज की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 504, 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version