India Ground Report

East Champaran : वाइल्ड लाइफ वन्य जीव के खाल तस्करों को लेगी रिमांड पर,अंर्तराष्ट्रीय कनेक्शन का होगा खुलासा

पूर्वी चंपारण: (East Champaran) जिले में नेपाल सीमा से सटे प्रमुख शहर रक्सौल के मिर्चा पट्टी से बरामद वन्य जीवों के खाल के साथ गिरफ्तार दुकानदार का अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है।वाइल्ड लाइफ दिल्ली के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते बताया है,कि बिहार के वाल्मीनगर टाइगर रिर्जव के साथ नेपाल के चितवन राष्ट्रीय निकुंज के अलावा अन्य वन्य क्षेत्र में यह गिरोह सक्रिय है,जो दुर्लभ वन्य जीवों का शिकार कर उसके खाल और उसके शरीर के अन्य अंगों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचते है।इन तस्करों का सुगम मार्ग नेपाल है।

उल्लेखनीय है,कि बीते गुरुवार की रात वाइल्ड लाइफ की टीम ने पूर्वी चंपारण के वन्य अधिकारियों के साथ रक्सौल के एक जड़ी बुटी दुकान में छापेमारी कर दुर्लभ वन्य प्राणी के प्रतिबंधित खाल सहित अन्य पशुओं के प्रतिबंधित खाल, नाखून, सिंग आदि बरामद किया है।जड़ी बुड़ी दुकान के आड़ में इस गिरोह का संचालन रक्सौल के पिता पुत्र कर रहे थे।वाइल्ड लाइफ टीम के एक सदस्य ने बताया कि विगत दिनों तेंदुआ के खाल के साथ एक तस्कर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। जिसने बताया कि वह बिहार के रक्सौल के चर्चित मास्टर साहब की जड़ी बुटी दुकान से उसे खरीद कर लाया है। इसके बाद दिल्ली से टीम मोतिहारी पहुंची है।

टीम के एक अधिकारी नकली ग्राहक बनकर जड़ी बुटी दुकानदार से मोलभाव शुरू की। जब दुकानदार प्रतिबंधित खाल देने को तैयार हो गया तब स्थानीय वन विभाग की के साथ छापेमारी की गयी।हालांकि अधिकारी होने के भनक होते ही जड़ी बुटी दुकानदार कुछ प्रतिबंधित सामान लेकर भाग निकला।लेकिन तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमे विवेकानंद सिन्हा उसके पुत्र प्रयाग रंजन व भूलन साह शामिल है।

मोतिहारी डीएफओ आरके शर्मा के अनुसार छापेमारी में जड़ी बुटी दुकान से बाघ के खाल का टुकड़ा, गोमती चक्र, गेहूंअन सांप का केंचुल हिरण खाल का टुकड़ा, बज्र कीट, ब्लैक कोरल, शाही का कांटा, बारहसिंगा का सिंग का टुकड़ा, सांढ़ा का खाल, हत्था जोड़ी का खाल, जंगली बिल्ली क पित, रस्सीनुमा हिरण के खाल का टुकड़ा, प्रतिबंधित मोती सिप, शेर का नाखुन, प्रतिबंधित शंख,सियार का खाल, कस्तूरी आदि बरामद किया गया जिसका सत्यापन किया जा रहा है।

गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।वही वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगो के लिंकेज के खुलासे के लिए रिमांड पर लिया जायेगा।

Exit mobile version