India Ground Report

East Champaran: जिले में 11 सितंबर से शुरू होगा सघन इंद्रधनुष अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरूआत 11 सितंबर से होगी।जिसका उद्धाटन डीएम सौरभ जोरवाल तुरकौलिया प्रखंड के बालगंगा मुशहर टोली से करेगे।

इस आशय की जानकारी देते जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि यह अभियान 0 से 5 वर्ष तक के उन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए है जो कि किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।अभियान के तहत जिले भर में कुल 1655 सत्र स्थापित होगे।जिसमे 109 सत्र शहरी क्षेत्रों में एवं शेष 1546 सत्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होगे।इस अभियान में 310 सत्र हाई रिस्क के चिन्हित किये गये है,जिसमे 11 शहरी क्षेत्र व 299 ग्रामीण क्षेत्रों में है।इन चिन्हित स्थानो पर विशेष अनुश्रवण की व्यवस्था किया गया है।

उन्होने बताया कि इस दौरान 0 से 2 वर्ष के कुल 17398 एवम 2 से 5 वर्ष के कुल 6521उन बच्चों को टीके लगाए जायेंगे।जिनका टीकाकरण किसी कारणवश छुट गये है। 9माह से 5 वर्ष के MR 1 के 4147 एवम MR 2 के 3715 बच्चों को टीका लगाया जाएगा इनमें से 2 वर्ष से ऊपर लेकिन 5 वर्ष तक के MR 1 से 922 एवम MR 2 से 871 छूटे हुए बच्चे भी शामिल किए हैं।वही अभियान में 4799 गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जायेगा।इसके लिए 11 से 16 सितंबर तक के छः दिनों का सत्र निर्धारित किया गया है। यह कार्य संपन्न किया जाएगा।इसके अनुश्रवण के लिए 15 अधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

Exit mobile version