spot_img
Homecrime newsEast Champaran: गैस सिलिंडर लदा ट्रक चोरी होने के दो घंटे के...

East Champaran: गैस सिलिंडर लदा ट्रक चोरी होने के दो घंटे के अंदर बरामद

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले के पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय गेट के समीप से गैस सिलिंडर लदे ट्रक चोरी होने के दो घण्टे में ही उसे पुलिस ने चकिया में बरामद कर लिया है।

दिन दहाड़े चोरी किये गये ट्रक को पुलिस ने चकिया बाजार समिति के पास से बरामद किया है।साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कन्हैया यादव को भी गिरफ्तार किया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया है कि इंडियन ऑयल का गैस सिलिंडर लदे ट्रक चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई, तत्काल एनएच के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। जिसके फलस्वरूप घटना के दो घंटे के अंदर ट्रक को बरामद कर लिया गया।

मामले में गाड़ी के स्टाफ से भी चकिया व पकड़ीदयाल डीएसपी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस टीम में चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह,पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह , चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार साहित पुलिस बल शामिल थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर