India Ground Report

East Champaran: पुलिस की तत्परता से चोरी का प्रयास विफल,हथियार कारतूस व चोरी में प्रयुक्त ट्रक बरामद

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में चोरी का असफल किया गया। पुलिस की तत्परता से चोरों को सफलता नहीं मिली।हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद चोर गिरोह के सदस्य मौके से फरार हो गये।लेकिन पुलिस ने चोरी में प्रत्युक्त एक ट्रक, अवैध पिस्टल,लोहे का खंती,कट्टर आदि बरामद किया है।इसकी जानकारी देते सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार (DSP Ashok Kumar) ने मंगलवार को बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर स्थित महावीर ट्रेडर्स नामक दुकान में सोमवार की रात्रि चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान के आगे चोरी का सामान लादने के लिए एक ट्रक भी खड़ा कर दिया था ताकि लोगों को चोरी के संबंध में पता नहीं चले।

चोरों ने लोहे के कट्टर से दुकान के सभी ताला को काटकर दुकान में प्रवेश कर लोहे के छड़ को उठाकर ट्रक पर लाद रहे थे। इसी बीच दुकानदार राजीव कुमार को सीसीटीवी कैमरे से चोरी की आशंका हुयी तो पुलिस को सूचना दी।सूचना के आलोक व एसपी के निर्देश पर डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में ढाका सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष अरूण कुमार व सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के आने की आशंका पर सभी चोर वहां से फरार हो गये।हालांकि पुलिस ने वहां से एक ट्रक बरामद की, जिसमें दुकान से चोरी की गयी दो बंडल छड़, सीट के नीचे से एक लोडेड अवैध देशी कट्टा, एक कारतूस बरामद किंया। साथ ही ताला काटने वाला लोहे का कट्टर, लोहे का खंती बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हुए घटना की योजना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version