India Ground Report

East Champaran : बैक में पैसा जमा कराने आयी महिला को कागज का बंडल थमा ठगो ने उड़ाये 50 हजार रूपये

पूूर्वी चंपारण : जिले के सुगौली स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा करने आयी एक महिला से पच्चास हजार रुपये की ठगी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 की निवासी उर्मिला देवी मंगलवार को 50 हजार रुपये पीएनबी में जमा करने गई थी।

महिला जैसे हीं बैंक में पहुंची दो ठग ने उसे बातचीत में फंसा कर उसे दो लाख का बंडल देने की बात कही। जिसके बाद महिला ने ठग के बंडल को अपने हाथो में रख लिया। इसी बीच ठग उसका पचास हजार रुपया लेकर रफूचक्कर हो गए। काफी देर तक नही आने पर जब महिला ने बंडल को खोल कर देखा तो वह कागज का बंडल निकला। जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगी।आसपास के लोग वहां जमा हो गए।महिला ने लोगो को आपबीती घटना के बारे में जानकारी दिया।

घटना की सूचना पर बैक पहुंचे थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि रुपए की लालच में घटना हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version