India Ground Report

East Champaran : केसरिया गोली कांड के अपराधी हुए चिन्हित जल्द होगे गिरफ्तार:डीएसपी

पूर्वी चंपारण : जिले के केसरिया थाना के ठीक सामने शनिवार की देर शाम एक युवक को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने अपराधियो को चिन्हित करने का दावा किया है।

चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह ने रविवार को बताया है,कि पुलिस को मिले सुराग के आधार पर अलग-अलग टीमें जिले के अलावा पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर व गोपालगंज में भी बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।इसके साथ ही पुलिस की तकनीकी टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य तकनीकी अनुसंधान में जुटी है।उल्लेखनीय है,कि शनिवार को शाम में केसरिया के वार्ड नं 8 निवासी किशन कुमार उर्फ भट्टू पिता केसर प्र.साह को बाइक सवार दो बदमाशों ने थाना के सामने गोली मार दी थी।

घटना के बाद बदमाश चकिया की ओर भाग निकले थे।डीएसपी ने बताया कि किशन बाजार कमेटी (रुपयों का लेन-देन का कारोबार) करता है।इसी क्रम में वह शनिवार की शाम थाना परिसर के ठीक सामने पीतांबर चौक के पूरब एक फल दुकान पर पहुंचे थे। जैसे ही वो वहां पहुंचे एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और गोली मार भाग निकले। गोली युवक के बाएं हाथ में लगी है। जख्मी युवक का इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां वह खतरे से बाहर बताया गया है।

Exit mobile version