India Ground Report

East Champaran : पुलिस ने तीन महिला समेत आठ अंतर जिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण : (East Champaran)जिले के सुगौली थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के बाद शराब तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए तीन महिला समेत आठ अंतर जिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से दो बलेनो कार में रखे 355.59 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। एवं दो‌ बलेनो कार किया जप्त।बताया गया कि गुप्त सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में सुगौली थाना पुलिस ने सघन वाहन जांच व छापेमारी करते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर वनसप्ति माई स्थान के पास घेरा बंदी कर दो बलेनो कार की तलाशी के दौरान उक्त शराब बरामद किया है।

इस दौरान तीन महिला समेत आठ शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए।पकड़े गये तस्करो की पहचान समस्तीपुर शाहपुर पटोरी के सुबोध राय पटौरी वैशाली महनार के सद्दाम,वैशाली महनार के सनी कुमार,विजय कुमार विवेक कुमार सिंह,सुंदरी कुमारी अफसाना व वैशाली बिदुपुर की रेणु देवी के रूप में हुई है।पूछताछ के दौरान शराब तस्करो ने बताया कि शराब की खेप यूपी के कृष्णा नगर से महनार वैशाली ले जाया जा रहा था।

महिला अभियुक्तों को गाड़ी में इस लिए बैठाया था कि गाड़ी चेक ना हो।शराब तस्करो ने पुलिस को चकमा देने के लिए शराब को बोनट,हेड लाइट व चारों पल्ला के अंदर छुपाकर रखा था।हालांकि इनकी कारस्तानी पकड़ी गई।फिलहाल पुलिस इनके विरूद्ध अग्रतर कारवाई में जुटी है।

Exit mobile version