India Ground Report

East Champaran : पीपल के पत्ते पर नेपाल के प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की तस्वीर बनाकर दी बधाई

पूर्वी चंपारण : (East Champaran) नेपाल में जारी आंदोलन और राजनीतिक अस्थिरता के अंतरिम सरकार के गठन और नेपाल के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की के शपथ लेने (Sushila Karki as the first Prime Minister of Nepal) के बाद शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र (international sand artist Madhurendra) ने कठिन परिश्रम के बाद पीपल के हरे पत्तों पर अत्यंत सूक्ष्म और बारीक रूप से सुशीला कार्की की तस्वीर बनाकर लिखा है “फर्स्ट वोमेन पीएम ऑफ नेपाल” (“First Woman PM of Nepal”) मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कलाकृति के माध्यम से नवनियुक्त पीएम को हार्दिक बधाई भी दिया है।

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि नेपाल सदियों से विश्व शांति का पैगाम देता आ रहा हैं। सुशीला कार्की को न्यायपालिका में उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैये और पारदर्शिता की वकालत के लिये जाना जाता है। हम आशा करते हैं कि नेपाल में पहले की तरह अब शांति और सौहार्द कायम रहेंगी। उन्हें कलात्मक हार्दिक बधाई देता हूं।वही भारत और नेपाल दोनों देशों के लोग भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा पत्ता पर बनाई गई नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Exit mobile version