India Ground Report

East Champaran : मोतिहारी पुलिस ने लूट की योजना किया नाकाम,हथियार समेत तीन शातिर गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण : जिला पुलिस की टीम ने पकड़ीदयाल थानाक्षेत्र में लुट की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है।रविवार को इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली कि सिसहनी मुसौलवा गांव स्थित चिमनी के पास कुछ अपराधकर्मी किसी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी।

टीम ने नाकाबंदी कर सघन जाँच शुरू किया।इस दौरान तीन शातिर अपराधकर्मियो को एक देशी कट्टा पांच गोली एवं पांच मोबाईल के साथ दबोच लिया गया।पकड़े गये तीनो अपराधियो की पहचान मनोज कुमार सिंह,थाना पकड़ीदयाल सचिन कुमार उर्फ ग्लूकोज थाना पकड़ीदयाल,जिला,मोतिहारी व ध्रुव कुमार सिंह,थाना मधुबन जिला,मोतिहारी के रूप में हुई है।मनोज सिंह पर हत्या,लूट,रंगदारी,डकैती,अपहरण व सीएल एक्ट के करीब तीन दर्जन मामले दर्ज है।वही ध्रुव कुमार सिंह पर हत्या,रंगदारी व चोरी के कई मामले दर्ज है।वही इस संदर्भ में पकड़ीदयाल थाना में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version