India Ground Report

East Champaran : एसएसबी जवान का हत्यारा पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण : जिला पुलिस ने बीते सात सितंबर को चिरैया थानाक्षेत्र में हुए एसएसबी जवान की हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए एक शूटर को हथियार और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते मंगलवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि जवान की हत्या मामले को लेकर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में ढाका इंस्पेक्टर विजय कुमार,चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार,कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पासवान,जिला आसूचना ईकाई के अखिलेश कुमार मिश्र,मनीष कुमार व परिपुअनि आशीष कुमार की विशेष टीम जांच में जुटी थी।

इसी बीच चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया ग्राम में हत्यारे के होने की जानकारी के बाद छापेमारी करते हुए टीम ने घटना में शामिल एक अपराधी सुरेश कुमार,थाना चिरैया जिला पूर्वी चम्पारण को एक पिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।जिसने पूछ-ताछ के दौरान एसएसबी जवान की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की करते हुए जब्त पिस्टल से ही जवान हत्या में प्रयुक्त करने की बात कही है।

गिरफ्तार का आपराधिक इतिहास है।इस पर मुफस्सिल और छतौनी थाना में शराब और बाइक चोरी के मामले दर्ज है।वही जवान की हत्या मामले में चिरैया थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version