India Ground Report

East Champaran : पूर्वी चंपारण में स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख के आभूषण की लूट

पूर्वी चंपारण: (East Champaran) जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख मूल्य के आभूषण से भरे बैग को लूट लिया। बाइक सवार तीन बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संतोष कुमार पोखरा किनारे स्थित आवासीय घर से बाजार के प्रतिष्ठान के लिए जा रहा था। घर से महज 50 मीटर की दूरी पर ही घात लगाए अपराधियों ने बाइक रोककर ताबड़तोड़ तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए बाइक चालक राजा कुमार को मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया। साथ ही संतोष के हाथ से आभूषण रखे बैग व मोबाइल लेकर फरार हो गये।

मौके पर पहुंचे रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने स्थानीय पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पीड़ित व्यवसायी संतोष कुमार व उसके बाइक चालक राजा कुमार ने बताया कि दो बदमाशों ने बाइक को आगे से घेर लिया। कुछ समझ में आता तब तक अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और आभूषण भरे बैग लूटकर फरार हो गए। इस बाबत थानाध्यक्ष डॉ राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Exit mobile version