India Ground Report

East Champaran: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीखे से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में स्थित सभागार में यह प्रशिक्षण 17 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च को सम्पन्न हो गया, जिसमें सभी डीएसपी , इंस्पेक्टर सहित एसआई को बैच वाइज मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पटना के निर्देश के आलोक में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया है कि प्रशिक्षण के दौरान शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर हर बिन्दुओं पर आवश्यक व एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया।

Exit mobile version