India Ground Report

East Champaran : कलेक्शन एजेंट की रुपये लूटने के दौरान गोली मार की हत्या

पूर्वी चंपारण : जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट के रुपये से भरा बैग छीनने के क्रम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगो द्धारा विरोध किये जाने के कारण बदमाश कैश से भरा बैग छोड़कर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गए।घटना नेशनल हाईवे की है,जहां क्रोधित लोगो ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी नेशनल हाईवे को घंटो जाम कर प्रदर्शन किया परिणामस्वरूप मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

मृतक कलेक्शन एजेंट की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के तरनिया गांव के प्रभात पांडेय के पुत्र नीलेश पांडेय के रूप में हुई है। नीलेश रिलायंस सहित अन्य पेट्रोल पंप पर कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था।सूचना पर मौके पर पहुंचे चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि उक्त युवक रिलायंस पेट्रोल पंप मेहसी से बाइक पर सवार होकर चकिया पैसा जमा करने जा रहा था।

इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। कलेक्शन एजेंट से रुपयों से भरा बैग छिनने के क्रम में बदमाशों से उसकी नोक झोंक हुई।जहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी,हालांकि स्थानीय लोगों के शोर मचाने की वजह से बदमाश रुपयों से भरा बैग मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होगे।

Exit mobile version