India Ground Report

East Champaran: बूढी गंडक नदी में डूबे तीन किशोर का शव बरामद

पूर्वी चंपारण:(East Champaran) जिले के मुफस्सिल थाना के टिकुलिया ढाब टोला गांव के समीप रविवार को स्नान करने के दौरान डूबे बूढी गंडक नदी में तीनों किशोर का शव बरामद हो चुका है। सोमवार की देर शाम एसडीआरएफ की टीम ने दो किशोर का शव बरामद किया। जबकि एक किशोर का शव रविवार देर शाम ही बरामद हो चुका था।

नगर थाना के जमला रोड, वार्ड संख्या 16 निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ चांद (14) तथा ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र अक्षर कुमार उर्फ पीयूष (14) का शव बरामद हुआ।जबकि भैरो प्रसाद के पुत्र मंजीत कुमार उर्फ साहिल का शव रविवार देर शाम बरामद किया गया था।

मुफसिल थानाध्यक्ष ने अवनीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्रिंस,अक्षर व मंजीत का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।वही एक साथ तीन किशोर की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतको के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Exit mobile version