India Ground Report

East Champaran : 30 साल की चाची 18 साल के प्रेमी भतीजे के साथ हुई फरार

पूर्वी चंपारण : (East Champaran) जिला में एक 30 साल की चाची अपने 18 साल के प्रेमी भतीजे के साथ फरार हो गयी।फरार महिला अपने साथ 3 बच्चों को भी लेकर चली गई है। इस घटना की जानकारी पति को तब लगी जब वह होली पर अपने घर आया,जिसके बाद परेशान पति ने थाने में आवेदन देकर पत्नी और तीनों बच्चों की घर वापसी की गुहार लगाई है।घटना पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दनही गांव का है।

पीड़ित पति चुनमुन राम (35) ने बताया है,कि उनकी शादी 22 अप्रैल 2014 को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी सुदामा राम की बेटी मनीषा देवी (30) से हुई थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए और परिवार सामान्य तरीके से चल रहा था।2017 में मेरे पिता की मौत हो गई। जिस कारण मेरे ऊपर कर्ज हो गया। इस कारण मैं ज्यादातर समय बाहर रहकर कमाने लगा था। इसी बीच पत्नी और भतीजे आकाश कुमार (18) के प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। शुरुआत में मुझे शक नहीं हुआ, क्योंकि दोनों का रिश्ता चाची- भतीजे का था।अगस्त 2024 में मैं अपने घर आया। इस दौरान मनीषा लगातार फोन पर व्यस्त रहती थी। एक दिन मैंने अपनी आंखों से दोनों को एक कमरे में देख लिया। इसके बाद मैंने मनीषा को मायके भेज दिया। फिर मैं काम करने के लिए बाहर आ गया और तय किया कि होली के समय उसे वापस अपने साथ ले आएंगे। लेकिन होली पर जब मैं घर आया तो पता चला की मनीषा अपने प्रेमी आकाश के साथ भाग गई है। तीनों बच्चों को भी साथ ले गई है।

इस मामले में पुलिस की डायल 112 सेवा ने जब मनीषा से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि, तीनों बच्चे मेरे प्रेमी आकाश कुमार के हैं, न की मेरे पति के इसलिए मैं बच्चों को उन्हें किसी भी हाल में नहीं दूंगी। मैं अपने प्रेमी के साथ खुश हूं। मुझे अपने पति से कोई मतलब नहीं है।

हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version