India Ground Report

Dwarahat/Almora : सुपरस्टार रजनीकांत ने महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान

द्वाराहाट/अल्मोड़ा : अपनी तीन दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर द्वाराहाट आए सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार को दूसरे दिन योगदा आश्रम से 20 किलोमीटर दूर कुकुछीना पहुंचे। वहां से 2 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़कर वह महावतार बाबा की गुफा पहुंचे। रजनीकांत ने एक घंटे से ज्यादा गुफा के अंदर ध्यान लगाया। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

सुबह 6:30 बजे अपने पारिवारिक मित्र बीएस हरि के आवास गुरु शरण से निकलकर लगभग 8 बजे रजनीकांत गुफा पहुंचे। सुबह 11 के आसपास रजनीकांत पुनः अपने आवास पर आये। शाम के समय योगदा आश्रम पहुंचकर सन्यासियों से मुलाकात की। सुपरस्टार रजनीकांत ने महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान

Exit mobile version