India Ground Report

Durg/Raipur : भिलाई में वार्ड नंबर 35 शारदा पारा में उपचुनाव स्थगित

दुर्ग/रायपुर : (Durg/Raipur) छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को भिलाई में वार्ड नंबर 35 शारदा पारा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सिन्हा (Congress candidate Manoj Sinha) ने अपना नामांकन वापस ले लिया। यहां हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंदन यादव की निर्विरोध जीत मानी जा रही थी।पर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीती देर शाम आगामी आदेश तक इस चुनाव को स्थगित कर दिया है।हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव स्थगित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब चुनाव रद्द कर दिया गया।

मनोज सिन्हा ने बताया था कि कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद से ही कांग्रेस का कोई नेता उनके समर्थन में प्रचार प्रसार करने नहीं पहुंचे। स्थानीय समर्थकों के साथ घर-घर कांग्रेस के लिए वोट मांगने गए तो एक ही जवाब मिला कि पिछले एक वर्ष में विधायक सेन ने बैकुंठ धाम सहित वर्षों से लंबित अनेक समस्याओं को दूर किया और विकास कार्य करवाया हैं।बाद में मनोज सिन्हा द्वारा भाजपा प्रवेश की खबर दी जा रही थी। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंदन यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे मनोज सिन्हा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। विधायक रिकेश सेन और जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन ने इसे भाजपा प्रत्याशी चंदन यादव का निर्विरोध जीत बताकर पत्रकारवार्ता कर खुशी जताई थी, लेकिन 31 जनवरी को ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया।

Exit mobile version