spot_img
HomeDurgDurg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी...

Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच में लगी भीषण आग, जनहानि नहीं

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई
दुर्ग : (Durg)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg railway station in Chhattisgarh) पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस घटना से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे अधिकारी के मुताबिक़, घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर की है। यहां कोचिंग कॉम्प्लेक्स का गुड शेड यार्ड है, जो दुर्ग स्टेशन के पास है। इस जगह पर खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है। आग ट्रेन के थर्ड एसी कोच में लगी थी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने बोगी के अंदर से तेज धुंआ निकलता हुआ देखा, जब वहां पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और पूरे बोगी को अपनी चपेट में ले लिया।

कर्मचारियों ने आगजनी की सूचना रेलवे प्रबंधन को दी। सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायरब्रिगेड की टीम ने कोच के कांच को तोड़कर आग बुझाया।

एनडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि, दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी एक ट्रेन की थर्ड एसी कोच में आग लगी थी।आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, यह जांच का व‍िषय है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर