डूंगरपुर : बांसवाड़ा- डूंगरपुर लोकसभा सांसद कनकमल कटारा ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी कड़ी रतलाम-अहमदाबाद वाया बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल परियोजना के संबंध में बात की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बहुत ही जल्दी से रेल परियोजना का कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। जल्दी ही इसका शिलान्यास भी होगा। कटारा ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रेलमंत्री वैष्णव के करकमलों से हो उसके लिए अनुरोध भी किया। इस रेल परियोजना से क्षेत्र के विकास के साथ रोजगार के नए नए आयाम, सस्ता और सुलभ परिवहन भी आमजन को मिल सकेगा।
Dungarpur : रतलाम-अहमदाबाद वाया बांसवाड़ा- डूंगरपुर रेल परियोजना का जल्द होगा शिलान्यास – कटारा
