
Dombivli : डोंबिवली पश्चिम में फिर चोरी, आरोपी हुआ गिरफ्तार

डोंबिवली: डोंबिवली में चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। डोंबिवली पश्चिम कोपर (Dombivli West Kopar) में बुधवार की रात में चेन स्नैचिंग की घटना घटित हुई है। पुलिस ने चोर को तुरंत पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि चोर की पहचान अक्षय धोत्रे (22) के रूप में हुई है और उसके खिलाफ ठाणे में मामला दर्ज किया गया है।
डोंबिवली पश्चिम में विनोद शर्मा (Vinod Sharma) नाम का व्यक्ति रात 11 बजे के करीब पैदल चल रहा था, तभी आरोपी अक्षय धोत्रे (Akshay Dhotre) ने उनके गले में पड़ी 6 ग्राम की सोने की चेन खींच ली और फरार हो गया। जब वादी चिल्लाया तो उसी सड़क से गुजर रहे नागरिकों और पुलिस वैन में सवार पुलिस ने आरोपी अक्षय को पकड़ लिया।
पुलिस को आरोपी के पास से 30,000 रुपए की चेन और 7,000 रुपए का मोबाइल फोन मिला। इसी बीच पुलिस ने अक्षय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी अक्षय ने उसी दिन मोबाइल फोन चुरा लिया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ ठाणे में मामला दर्ज किया गया है।