India Ground Report

Doha: इजरायल के साथ युद्ध के बीच कतर में हमास नेता हानियेह से मिले ईरानी विदेश मंत्री होसैन

दोहा:(Doha) ईरान की सहायता से फिलिस्तीन में फले-फूले कुख्यात आतंकवादी संगठन हमास का हौसला बढ़ गया है। गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच छिड़ी जंग के बीच ईरान के विदेशमंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन शनिवार रात कतर में हमास नेता इस्माइल हानियेह से मिले। आतंकवादी समूह का प्रमुख नेता हानियेह हमास की राजनीतिक शाखा से जुड़ा है। वह 2019 के आखिर से कतर में रह रहा है। ईरान ने हमास के इजरायल पर किए गए आक्रमण पर खुशी जताई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस माह की सात तारीख को इजरायल पर हमास के हवाई हमले के बाद ईरानी अधिकारियों के साथ हानियेह की पहली आधिकारिक बैठक है। माना जा रहा है कि ईरान के विदेशमंत्री ने हमास और फिलिस्तीनी नागरिकों के लक्ष्यों को पूरी तरह से प्राप्त करने के लिए सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।

मीडिया रिपोर्ट्स में हमास की विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया है कि हानियेह ने कहा कि इस लड़ाई के बाद जो होगा, वह एक नया इतिहास होगा। ईरान के विदेशमंत्री ने दक्षिणी इजरायल में हमास के हमलों, नागरिकों और सैनिकों के अपहरण को गौरवशाली कहा है। उल्लेखनीय है कि इजरायल लगातार आरोप लगाता रहा है कि हमले में ईरान का हाथ है।

Exit mobile version