India Ground Report

Doda : डोडा में सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

डोडा : सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को डोडा जिले में सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों पैसे के बदले पाकिस्तानी आतंकियों को भोजन और रसद मुहैया कराते थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डोडा पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह उपजिला के द्रामन गांव के निवासी सफदर अली, मुबाशिर और सज्जाद नामक तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि वे पैसे के बदले पाकिस्तानी आतंकियों को भोजन और रसद मुहैया कराते थे।

बता दें कि 11 और 12 जून को चत्तरगल्ला और कोटा टॉप पर दो आतंकवादी घटनाओं में छह सैन्यकर्मी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिले के इलाके में दो आतंकवादी समूह सक्रिय हैं। डोडा में तलाशी अभियान जारी है।

Exit mobile version