India Ground Report

Doda: डोडा मुठभेड़ में सेना के पांच जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल

डोडा:(Doda) जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के चत्तरगला इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (Security forces and terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए। यह मुठभेड़ देररात बाद सेना और पुलिस के संयुक्त नाके पर आतंकवादियों के गोलीबारी शुरू करने पर हुई।

अधिकारियों का कहना है कि घायलों को एसडीएच भद्रवाह ले जाया गया। आतंकी गोलीबारी करने के बाद जंगल की तरफ भाग गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जवानों ने बुधवार सुबह आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। वहीं, कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैडा सोहल गांव में मंगलवार रात मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इस मुठभेड़ में दो नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को हीरानगर अस्पताल पहुंचाया गया। रियासी में भी आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Exit mobile version