India Ground Report

Doda : डोडा में कुछ ही घंटों के भीतर दो बार लगे भूकंप के झटके

डोडा : (Doda) जम्मू संभाग के डोडा जिले में गुरुवार को कुछ ही घंटों के भीतर दो भूकंप (Two earthquakes) आए। सुबह 3.9 तीव्रता का भूकंप आने के कुछ घंटों बाद दोपहर में 3.1 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे के करीब डोडा जिले में रिक्टर पैमाने पर 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया। अभी कुछ ही घंटे बीते ही थे कि 12 बजकर 22 मिनट पर एक बार फिर डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई।कुछ ही घंटों के भीतर दो बार भूकंप आने से डोडा के लोगों में भय व्याप्त हो गया है और वह अपने घरों तथा अन्य इमारतों में जाने से भी डर रहे हैं। हालांकि, इन दोनों भूकंप में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Exit mobile version