
अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों का न करें प्रदर्शन, घनी बस्तियों में ड्रोन करेगा निगरानीः मंडलायुक्त

अनुमति के बाद नियम व शर्तों के साथ ही निकालें जुलूसः डीआईजी
मोहर्रम और सावन के अंतिम सोमवार के मद्देजनर अफसरं की बैठक
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: मोहर्रम एवं सावन के अंतिम सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत विंध्याचल मंडल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और पुलिस उप महानिरीक्षक आरपी सिंह की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
मंडलायुक्त ने जनपद के तीनों तहसीलवार उप जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि एक बार पुनः ताजियादारों, आखड़ेदारों, जुलूस संचालकों से हाई लेवल संवाद स्थापित करते हुए सभी बिंदुओं पर गहन निरीक्षण सुनिश्चित कराएं। बिना अनुमति पत्र/नियम पत्र के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। जुलूस संचालक नियम, शर्तों का विशेष ध्यान रखेंगे। ताजियादारों के आखड़ों में कोई भी प्रतिबंधित हथियार तलवार, चाकू, भाला इत्यादि पर सख्त रोक है। उन्होंने मोहर्रम व अंतिम सोमवार पर्व में ड्यूटी/तैनात सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिश्रित पर्वों की गंभीरता के दृष्टिगत बहुत ही सजगता एवं सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।
कमिश्नर ने कहा कि एडीएम, एएसपी, एसडीएम और डिप्टी एसपी संयुक्त रूप से एक साथ एक ही गाड़ी में बैठकर भ्रमण करते रहें। सभी अफसरों से कहा कि वह आयोजकों व आम जनता से संवाद बनाए रखें।
डीआईजी आरपी सिंह ने तहसीलवार एसडीएम व सीओ से विगत वर्ष की घटनाओं व स्थितियों के अवलोकन के साथ-साथ अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी नहीं परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। बिजली विभाग को निर्देशित किया कि उनका एक अधिकारी/कर्मचारी पुलिस कंट्रोल रूम में शिफ्टवार रहेगा। जिसके कि जुलूस के संचालन के समय कहीं से विद्युत संबंधित शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जा सके। एसडीएम और सीओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग रूट मार्च सुनिश्चित कराएं। जनपद की घनी व मिश्रित आबादी पर ड्रोन कैमरे से निगरानी करते रहें। किसी भी स्थिति की संज्ञानता होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
अधिकारी द्वय ने जनपदवासियों काआह्वान किया कि वे सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहारमनाएं। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से साथ है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने अब तक की गई तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित पर्वों में तैनात मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।