
समीक्षा बैठक में बिना होमवर्क के पहुंचा विद्युत महकमा, कमिश्नर ने लगाई फटकार

मंडलायुक्त ने की कुंभ 2025 के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा, शहर से सटे सीएचसी को उच्चीकृत किए जाने की संस्तुति
सेतु निगम द्वारा फ्लाई ओवर बनाने के प्रस्ताव पर एक ज्वाइंट कमेटी द्वारा आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत कुंभ 2025 की दीर्घकालीन परियोजना की समीक्षा की। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों, कार्योंकी समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के कई प्रस्तावों के औचित्य पर असहमति जताते हुए मंडलायुक्त ने संबंधित को फटकार लगाई और आंकड़े संबंधित सवालों के जवाब न दे पाने पर पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने की हिदायत दी। मुख्य अभियंता (विद्युत) को भविष्य में हर प्रोजेक्ट को स्वयं फिल्टर करने के बाद ही प्रस्तुत करने को कहा है।
चिकित्सा विभाग द्वारा दिए गए प्रस्तावों में से कुंभ 2025 के दृष्टिगत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के उच्चीकरण के लिए दिए गए प्रस्ताव पर संस्तुति देते हुए मंडलायुक्त ने सबसे पहले शहर के आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के उच्चीकरण पर ध्यान देने को कहा है। सेतु निगम द्वारा मेडिकल कॉलेज चौराहे एवं महाराणा प्रताप चौराहे से मिश्र भवन तक दो फ्लाईओवर बनाने के प्रस्ताव दिए गए, जिस पर मंडल आयुक्त ने एक ज्वाइंट कमेटी बनाकर इन फ्लाई ओवरों की आवश्यकता पर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
पीडीए के कार्यों की समीक्षा में मंडलायुक्त ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बनाई गई झील एवं जॉगिंग ट्रैक के जीर्णोद्धार के कार्यों को संस्तुति दी औरशीघ्र काम शुरू करने को कहा, साथ ही पूर्व में बनाए गए ट्रैक इतनी जल्दी खराब होने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।
पर्यटन को बढ़ावा देने मद्देनजर प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट को भी मंडलायुक्त द्वारा संस्तुति मिल गई है, परंतु संबंधित अधिकारियों को कुंभ के समय एवं सामान्य दिनों में रोपवे पर किस तरह का ट्रैफिक लोड होगा, इसका भी आंकलन करने को कहा गया है।
नगर निगम के अधिकारियों ने मेला क्षेत्र से जुड़े लगभग 75 किलोमीटर मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण को भी मंडलायुक्त ने हरी झंडी दे दी। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने परेड ग्राउंड के पास सेक्टर 1 एवं सेक्टर 2 में परमानेंट सीवर लाइन बिछाने के कार्य का लागत और लाभ विश्लेषण कराने का निर्देश दिया है।
कमिश्नर ने कहा कि केवल उन्ही आवश्यक कार्यों को सूची में शामिल किया जाए, जो कुंभ 2025 से पहले पूरे हो सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, अरविंद कुमार चौहान, चंद्र मोहन गर्ग मौजूद रहे।